मिर्ज़ापुर अवैध शराब कारोबारियों के यहा आबकारी और पुलिस विभाग टीम की छापेमारी
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के देवखरा गांव में आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के यहा छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में लहन और महुआ को नष्ट किया गया , टीम ने जमीन में खोदकर दबाए गये लहन को खोद खोदकर बाहर निकाला गया , थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के देवखरा गांव में आबकारी विभाग और पुलिस टीम को लगातार अवैध शराब की भट्टी चलने की शिकायत मिल रहा था , जिसको संज्ञान लेते हुए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे ने कोतवाली देहात पुलिस व अपनी टीम के साथ दबिश देकर लगभग 200 कि0ग्रा0 लहन महुआ को मौके पर नष्ट किया , जबकि पुलिस को आता देख अवैध शराब कारोबारी मौके से भाग निकले में सफल रहा ,