मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार अवैध तमंचा कारतूस, पेचकस व लोहे का सरिया बरामद
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस, पेचकस व लोहे का सरिया वगैरह बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार उप-निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी व उप निरीक्षक अभय नारायण सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन लोग चोरी की योजना बना रहे है , मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन शातिर चोर अभियुक्त 1. कन्हैया राजभर पुत्र परदेशी राजभर, 2. नीरज वियार पुत्र राजन वियार निवासी ग्राम भरौरा थाना जमालपुर व 3. विकास वियार पुत्र कमला वियार निवासी ग्राम कजरी थाना जमालपुर को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 06 चोरी की मोबाइल, एक 303 बोर अवैध तमचां व कारतूस, पेचकस व लोहे की सरिया बरामद किया , पुलिस ने धारा 401, 411, 414 भादवि व 7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया ,