मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम टेढुआ में घर के बाहर सो रहे 52 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी , मिली जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम टेढुआ के सोहन यादव पुत्र मोधन यादव उम्र करीब-52 वर्ष बीती देर रात किसी तिलकोत्सव से वापस लौटकर अपने घर के बाहर पड़े चारपाई सो गए थे, देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा सोते समय उसका गला काटकर कर हत्या कर दिया गया , सुबह जब जानवर को चारा देने घर के लोग उठे तो देखा की सोहन यादव की चारपाई के नीचे खून गिरा हुआ था , घर के अन्य सदस्यों को बुलाकर देखा गया तो सोहन यादव का गला कटा था और वह मृत पड़ा था, रोने पीटने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए, हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल, सीओ चुनार सहित कई थानों की पुलिस, के साथ डॉग स्काड व फॉरेसिंक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल किया , पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पुरानी रंजिश सहित अन्य मामलों की जानकारी लिया , पुलिस के मुताबिक मृतक के गले पर गहरे कट का निशान है , थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए परिजन के तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जी रही है ,