मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में कुल्हाड़ी से वार कर बड़ी माँ को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के ग्राम रजौली में एक युवक ने अपनी बड़ी माँ पर कुल्हाड़ी से सर पर वार कर दिया था , जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी , पुलिस ने आज आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार मृत्यक के पति सुरेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिया गया , अभियुक्त सतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया , कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी भतीजे को जेल भेज दिया गया ,