मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची पर कुल्हाड़ी से वार कर उत्तर मौत के धाट
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के राजौरी गांव में बीती रात कलयुगी भतीजे ने अपनी सगी चाची पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के धाट उतार दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट क्षेत्र के राजौरी गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था , पति के हाथ में कुल्हाड़ी था , पति की चाची जो समझाने बीच बचाव के लिए पहुची थी , कि कलयुगी भतीजे ने उसी कुल्हाड़ी से अपनी चाची पर हमला कर दिया , सर में गम्भीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही 65 वर्षीय चाची की मौत हो गयी , वार करके भतीजा फरार हो गया , मौके पर पहुची पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात 11:00 बजे के आस पास की है , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए , फरार भतीजे की तलाश कर रही है ,