मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के हाइवे पर बोलेरो का अगला टायर ब्लास्ट एक कि मौत आधा दर्जन घायल
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के रस्तोगिया तालाब के पास आज सवारियों से भरी एक बोलेरो जीप जो वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर जा रही थी , तभी अचानक दौड़ रही बोलेरो का हाइवे पर अगला टायर ब्लास्ट होने की वजह से दुर्घटना हो गया , जिसमे बोलेरो चालक कि मौके पर मौत हो गयी , तो वही उसमें सवार सवारियों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए , मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए भेजवाया , जहा सभी घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया , मृत ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया , बोलेरो का मृतक चालक अहरौरा के रवानी टोला का रहने वाला बताया गया ,