मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र के जिवनाथपुर के पास 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुघर्टना में मौत
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के रेलवे स्टेशन अहरौरा रोड और जिवनाथपुर के बीच 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुघर्टना में मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार आज सुबह 08:00 बजे रेलवे स्टेशन अहरौरा रोड और जिवनाथपुर के बीच पोल संख्या 685/06 व 685/04 के मध्य रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर थाना अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है , मृतक की उम्र करीब -35 वर्ष प्रतीत हो रही है , मृतक सफेद रंग का फुल बाजू शर्ट , गुलाबी रंग की बनियान तथा हल्का नीले रंग का लोवर धारण किया हुआ है , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,