मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल लालडिग्गी प्रांगण में छोटे छोटे बच्चों ने जन्माष्टमी पर्व को रंगारंग कार्यक्रम कर उत्साह के साथ मनाया
मिर्ज़ापुर जनपद के सर्वश्रेष्ठ S.N. पब्लिक स्कूल लालडिग्गी ब्रांच के प्रांगण में छोटे छोटे बच्चों ने आगामी जन्माष्टमी पर्व को रंगारंग भव्य कार्यक्रम कर मनाया, बच्चो द्वारा बेहतरीन नृत्य, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबके मन को मोह लिया, विद्यालय के डायरेक्टर डॉo राजेश सिंह द्वारा लालडिग्गी ब्रांच S.N. पब्लिक स्कूल प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बच्चो ने श्री कृष्ण, राथा भावेश भूषण धारण कर बेहतरीन नृत्य, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबके मन को मोह लिया, विद्यालय के डायरेक्टर डॉo राजेश सिंह द्वारा आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था, कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती मैनली जायसवाल, शिक्षिका कु० शिर्वाशी कसेरा, श्रुति खण्डेलवाल, रश्मि, भूमि मेहरोत्रा सहित अन्य टीचरों द्वारा बच्चो के उत्साह को बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दिया,