मिर्ज़ापुर S.N. पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने शैक्षिक महोत्सव में किया शानदार प्रोजेक्ट का प्रदर्शन
मिर्ज़ापुर जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ व जाना माना, S.N. पब्लिक स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने शैक्षिक महोत्सव पर अद्भुत व अकाल्पनिक अपने हुनर का शानदार परिचय देते हुए, 145 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के द्वारा सभी विषय के शानदार प्रदर्शन को देखकर स्कूल में आये बच्चो के अभिभावकों, व अध्यापक के साथ ही स्कूल के डायरेक्टर डॉo राजेश सिंह ने बच्चो का प्रोजेक्ट देख उनका उत्साहवर्धन किये, दरसल एस० एन० पब्लिक स्कूल के सभागार में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा शैक्षिक महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा सभी विषय पर शानदार प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये, अपने बच्चों के द्वारा तैयार प्रोजेक्ट को देखने पहुंचे, सभी बच्चों के अभिभावको ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट के देखकर आखिर बोल ही पड़े की बच्चो द्वारा अद्भुत व अकाल्पनिक प्रोजेक्ट बनाकर अपने हुनर का शानदार परिचय दिया, डायरेक्टर डॉ० राजेश सिंह स्कूल प्रांगण में घूम घूम कर एक एक बच्चों के प्रोजेक्ट को पास जाकर देखते हुए बच्चो का उत्साहवर्धन करते रहे , साथ ही सभी अध्यापको द्वारा बच्चों के प्रोजेक्ट में बीच-बीच में सहयोग करते रहे, बच्चो द्वारा हर विषय पर मिलाकर करीब 145 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, ऐसे मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉo राजेश सिंह ने कहा कि जो छात्र संयम, निष्ठा, लगन और विश्वास के साथ अध्ययन करेगें वो निश्चित ही ऊचांइयों पर पहुंचते है, मैं अपने विद्यालय के सभी बच्चों के साथ साथ टीचर पर भी काफी ध्यान दिया करते है, बच्चो की कापी को स्वंयम भी चेक करते है, बीच बीच मे उनका टेस्ट लेते रहते है ,