मिर्ज़ापुर S N पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश कर लोगों को मोह लिया
मिर्ज़ापुर नगर के मुसफ्फरगंज S N पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज कालेज प्रागंण में शानदार कार्यक्रम को पेश कर मौजूद लोगों को अपनी ओर मोह लिया , आज S N पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज ब्रांच में नर्सरी से लेकर क्लास 8th तक के बच्चों ने आयोजित प्रदर्शनी में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया , बताया गया कि हर बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन में उनके क्लास टीचरो का भरपूर सहयोग मिला जो बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में काफी मददगार रहा , तो वही स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह द्वारा भी बच्चों के कार्यक्रम को पास से देखकर उनका उत्साहवर्धन किया , जिससे बच्चों के अन्दर एक अलग सी ऊर्जा देखने को मिला , उसी ऊर्जा और हौसला अफजाई की वजह से सभी बच्चों ने अलग अलग विषयो के तहत बनाये गए अपने कार्यक्रम को अध्यापक और अभिभावक के सामने पेश किया , प्रत्येक क्लास के बच्चों द्वारा हर विषय पर कुछ हटकर कार्यक्रम पेश किया , जिसमे 'Traffic Light' , 'Water Cycle' , Early Human ,' Life in Sahara Desert' , ‘Introduction to Graph' , ‘Compound words’ , जैसे कई कार्यक्रम को अपनी कला से उसका डेमो बनाकर मौजूद लोगों को समझाया गया , हर बच्चों के टीचर उनके प्रदर्शन का उत्साहवर्धन करते रहे , स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह और संध्या सिंह ने बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम के डेमो को देखकर बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया ,