मिर्ज़ापुर 16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा cctv के अलावा 3 लाख वायस रिकार्डर लगेंगे
मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी करने के लिए हर परीक्षा कक्ष में cctv कैमरा के अलावा 3 लाख वायस रिकार्डर भी लगेंगे , जिससे परीक्षार्थी के हर गतिविधि पर पैनी नजर रख्खा जाएगा , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं , इन केंद्रों पर 10 वीं और 12 वीं के 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे , कुल 8753 परीक्षा केंद्र में से 242 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 को संवेदनशील श्रेणी में रख्खा गया है , परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 455 जोनल मजिस्ट्रेट , 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारियों की नियुक्ति किये गए है ,