मिर्जापुर सावन के तीसरे सोमवार को शिवद्वार में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना
मिर्जापुर सावन के तीसरे सोमवार को सोनभद्र के घोरावल स्थित शिवद्वार में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए आज कांवड़ियों का बड़ा जत्था गंगाजल लेकर डीजे की भक्ति धुन पर नाचते गाते जयकारा लगते रवाना हुए, आज नगर का बरिया घाट कांवड़ियों के भीड़ से बम बम रहा, वासलीगंज में लगी पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भारी भीड़ रही, पूजा सामग्री लेने के बाद कांवड़िये गंगा स्नान कर कांवड़ लेकर बोल बम के उद्घोष के साथ जनपद सोनभद्र के घोरावल स्थित शिवद्वार बाबा भोलेशंकर को तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए , कांवड़ यात्रा में पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चों में भी बोलबम का जोश देखते बन रहा था ,