मिर्जापुर संतनगर क्षेत्र के दीपनगर बाजार में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में सात दुकानो में लगी भयानक आग
मिर्जापुर थाना संतनगर क्षेत्र के दीपनगर बाजार में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में सात दुकानो में भयानक आग लग गयी, जिससे सातो दुकान में रख्खा सारा समान जलकर राख हो गया, मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अराजक तत्वों द्वारा एक दुकान में आगे और पीछे के दरवाजे के कुंडी बंद करके उसमे आग लगा दिया, जिसके अंदर दुकान मालिक फंस गया, आग की लपट देख दुकानदार परेशान हो गया , उसका आगे पीछे का गेट भी किसी ने बाहर से बन्द कर दिया था, अपने आपको आग से चारो तरफ घेरा देख दुकानदार ने किसी तरह से अपने एक साथ को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए बुलाया, साथी की वजह से दुकानदार किसी तरह से आग लगे दुकान से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे अगल बगल की कुल सात दुकानो को अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सभी सातो दुकानों में रख्खा लगभग 50 लाख से 60 लाख तक का समान जलकर खाक हो गया ,