मिर्जापुर विन्ध्याचल माँ का धाम वनरात्र के दिनों में विदेशी फूलों से गमकता रहेगा
मिर्जापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर का पूरा धाम चैत्र वनरात्र के नौवो दिन अलग अलग नस्ल के विदेशी फूलों से गमकता रहेगा , माँ विंध्यवासिनी देवी अष्टभुजा देवी और महाकाली माता के धाम को सुगंधित खुशबूदार विदेशी फूलों से सजाया गया है , माता के भक्त जो बीते 31 सालों से माता वैष्णों देवी के धाम को विदेशी फूलों से सजाते आ रहे है , उन्ही भक्त के द्वारा पिछले नवरात्र को माँ विन्ध्यवासिनी देवी के पूरे धाम को विदेशी फूलों से सजाया गया था , उस बार भी उन्हीं भक्त द्वारा दूसरी बार विदेशी फूलों से सजाया गया है , इन फूलों को थाईलैंड, स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड से मंगवाया गया है , इनमें एथनियम, आरगेट, जेजी, के साथ विभिन्न रंग के गुलाब, लिली और गुलदावदी रंग बिरंगे फूल शामिल है , मंदिर को सजाने के लिए दो ट्रकों विदेशी फूलों की खेप पहले ही पहुच गयी थी , फूल आते ही माता के धाम को सजाने के लिए कोलकाता, दिल्ली से आये कारीगर द्वारा धाम को भव्य सजाने में जुट गए थे ,