मिर्जापुर विन्ध्याचल बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी बेटियों का कराया मुंडन संस्कार
मिर्जापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आज दर्शन पूजन करने परिवार के साथ पहुचे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने माँ का दर्शन पूजन कर अपनी दो बेटियों का मुंडन संस्कार माँ के धाम में कराया , दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी को लेकर कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वास बढ़ा है , पुलिस अपना काम कर रही है , विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस जल्द ही इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार से एक लाख रुपये करने की तैयारी चल रही है , बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज सपरिवार विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम पहुंचे थे , उन्होंने अपने दो बेटियों का यहा मुंडन संस्कार कराया ,