मिर्जापुर रील बनाने के चक्कर में स्कार्पियो ने चार को रौंदा एक की मौत तीन घायल नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मिर्जापुर थाना चुनार क्षेत्र के जमुई में चलती गाड़ी में रील बनाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चार लोगो को रौंद फ़िया, जिसमे एक की मौत हो गयी तो वही तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, दुर्घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमुई चुनार मार्ग जाम कर दिया, घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में चालक रील बना रहा था, गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हैंडपंप पर पानी भरते लोगो को टक्कर मरते हुए, एक घर में जा घुसा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, तो वही तीन लोग घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत को गंभीर देखते हुए, उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीएम चुनार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझ बुझा जाम समाप्त कराया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही को पूरा किया, दुर्घटना के बाद फरार स्कार्पियो चालक की पुलिस तलाश कर रही ,