मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के ददरा बाजार में अनियंत्रित बोलेरो दुकान में घुसी एक की मौत ड्राइवर सहित तीन घायल
मिर्जापुर मड़िहान क्षेत्र के थाना संतनगर ददरा बाजार में आज तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो कई लोगो को टक्कर मरते हुए परचून की दुकान में जा घुसी इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , सभी घायलो का राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में उपचार के लिए भेजा गया , तो वही बोलेरो चालक की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया , मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर ददरा बाजार में के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो दो राहगीरों व खड़ी मोटरसाइकिलो में धक्का मारते हुए परचून की दुकान में घुस गई , इस दुर्घटना में एक रेलवे कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , बताया गया कि रेलवे कर्मचारी ड्यूटी के लिए कर्मा स्टेशन जाने के लिए ददरा बाजार के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे , तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया , दो राहगीर भी घायल हो गए , दोनों घायलों में बाबू 18 वर्ष व सुनील 22 वर्ष जिन्हें हल्की चोट आयी थी , मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही को पूरा करने में लग गयी ,