मिर्जापुर में मछली पकड़ने के लिए तालाब में डाले जाल में फंसा 8 फीट लंबा अजगर मची अफरातफरी
मिर्जापुर थाना जिगना क्षेत्र के बहतामें मछली पालक द्वारा मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला मछली तो नही फांसी लेकिन जाल में फंसा 8 फीट लंबा अजगर फंस गया, जब तालाब से जाल को बाहर खींचा तो जाल में अजगर फंसा देखा मछली पालक जाल को वही फेककर भाग चिल्लाने लगा, तालाब से मछली जाल में 8 फिट लम्बा अजगर फंसा देख गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई , ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर पास के जंगल मे छोड़ दिया, मिली जानकारी के अनुसार थाना जिगना क्षेत्र के बन्हता गांव के रहने वाले तीर्थराज सिंह तालाब में मछली पालन किया करते है , मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल फेके थे , जब उसे बाहर खींचा तो जाल में 8 फिट लम्बा अजगर फंस कर निकला, अजगर फंसा देख थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई , ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर पास के जंगल मे छोड़ दिया,