मिर्जापुर भोगांव श्मशान घाट पर ठेकेदारी के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे डोम धईकार समाज के लोगो ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया
मिर्जापुर थाना चील्ह क्षेत्र के भोगांव श्मशान घाट पर ठेकेदारी के विरोध में पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे डोम धईकार समाज के लोगो ने आज श्मशान घाट पर ही सामूहिक रूप से मुंडन कराया विरोध को नया रूप दिया, मुंडन कर रहे डोम धईकार समाज के लोगो ने कहा कि jb जिला प्रशासन डोम धईकार समाज की आवाज सुनने को तैयार नहीं है, तो हम लोगो ने पुतला दहन किया, हिंदू धर्म में के अनुसार दाह संस्कार के बाद शुद्धिकरण किया जाता है, उसी परम्परा के तहत आज हम लोगो ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया है ,