मिर्जापुर बरियाघाट घाट विजयादशमी मेला में उमड़ी लाखों की भीड़ रावण दहन के साथ शानदार समापन
मिर्जापुर बरियाघाट घाट पर विजयादशमी मेला में अलग अलग झांकियों को देखने के लिए लाखों दर्शनार्थियो की भीड़ उमड़ी , प्रशासम और रामलीला कमेटी बरियाघाट ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सारी व्यवस्था पहले से बना लिया था , क्यों कि पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि इस वर्ष पहले से ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद लगाया गया था , मेंले की शुरुआत पंचमुखी महादेव के भव्य श्रृंगार करते हुए आरम्भ हुआ , मेले में राम दरबार के साथ दो दर्जन झाँकियों बनायी गयी थी , जिसमें राम जन्मभूमि , हर-हर शम्मू , माता वैष्णो देवी का गुफा मेले में आये लोगो का आकर्षण का केन्द्र रहा , पूरे मेला क्षेत्र में शानदार लाइटिंग की वजह से हर तरफ बेहतरीन रौशनी के कारण जगमगा रहा था , इस वर्ष रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल की पूरी टीम के साथ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मेला में आने भीड़ को लेकर शानदार व्यव्यस्था किया गया था , हर अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर को कस रख्खा था , रावण दहन को देखने के लिए भी भारी भीड़ मौजूद रही ,