मिर्जापुर प्रेस क्लब के द्वारा आज जिलाधिकारी को पत्रकार भवन के लिए सौपा ज्ञापन
मिर्जापुर जनपद में पुरानी एकमात्र रजिस्टर्ड संस्थान मिर्जापुर प्रेस क्लब द्वारा अपने स्थापना वर्ष 1995 से ही पत्रकार भवन की मांग कर रहा है, जिसको लेकर मिर्जापुर प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक की गई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था, कि जिला प्रशासन को पत्रक देकर पत्रकार भवन के लिए मांग किया जाएगा, उसी क्रम में आज मिर्जापुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार भवन के लिए मांग की गयी, जिनमें प्रमुख रूप से मिर्जापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, सचिव अजय शंकर गुप्ता, सहित शिव शंकर उपाध्याय, सुजीत कुमार, जयंत चतुर्वेदी, सुरेश सिंह, शिव तिवारी, इंद्रप्रीत सिंह लकी, विजेंद्र दुबे, इंद्रेशश पांडे, सुमित गर्ग , राजू भारती सहित अनेक पत्रकारों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा,