मिर्जापुर नगर पालिका ने पालतू कुत्तों के हमले को देख सावधानी के लिए पंजीकरण किया अनिवार्य
मिर्जापुर नगर पालिका परिषद लखनऊ में पालतू कुत्तों के द्वारा अपनी ही मालकिन पर हमला कर मौत के घाट उतार देने के बाद नगर क्षेत्र में सावधानी और जागरूक करने के लिए पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है , जिसको लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है , पालिका में रजिस्टर के अनुसार उसके क्षेत्र में अभी तक महज दो कुत्ते का ही पंजीकरण किया गया है , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि नगर में कुत्ता पालने वालों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में वृद्धि की गई हैं , वर्ष 2017 - 18 में शुल्क 1 रूपया से बढ़ाकर 50 रूपया कर दिया गया है , नगर में मात्र अभी तक दो लोगों ने ही कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराया है , लखनऊ में हुए वारदात के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है , पालिका लोगों से पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही जागरुकता अभियान चलाएगा , परिवार की सुरक्षा के लिए लोग जागरूक रहें , और कुत्तों की अच्छे से देखभाल कर सके ,