मिर्जापुर थाना पड़री क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास ई-रिक्शा और ऑटो में टक्कर चार लोग घायल
मिर्जापुर थाना पड़री क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास ई-रिक्शा और ऑटो में आमने सामने हुए टक्कर में दोनों गाड़ियों पर बैठे चार सवारी घायल हो गए , जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया , बताया जाता है कि ई-रिक्शा और ऑटो दोनों तेज रफ्तार से आ रहे थे , दोनो गाड़ी अपने रफ्तार को कंट्रोल नही कर सके और आमने-सामने दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई , ई रिक्शा पर तीन लोग सवार थे , और ऑटो में एक लोग सवार थे , इस दुर्घटना में सभी चार लोग घायल हो गए , जिन्हें एंबुलेंस की मदद से स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया , सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर बताया गया है ,