मिर्जापुर जनपद में कल हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों झुलसे
मिर्जापुर जनपद में शनिवार को हुई बे-मौसम गरज चमक के साथ हुई बारिश में जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से करीब दर्जनों लोग झुल गये , मिली जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र के हथेडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए , घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है , बताया गया कि बारिश से बचने के लिए ये सभी लोग अपने घरों में थे , तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गांव के तीन कच्चे मकानों पर गिरी जिसमे तेजबली , राधा और पूजा घायल हो गए , सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया , सभी की हालत खतरे से बाहर है , दूसरी ओर मड़िहान क्षेत्र में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गये , जिसमे दो की हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया ,
थाना अहरौरा क्षेत्र के सारादह गांव के रहने वाले 50 साल के रामजियावन और 32 वर्षीय सुनीता जंगल मे बकरी चरा घर लौटने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों झुलस हो गए , दो गाय और एक बकरी की मौत हो गयी , दूसरी घटना संतनगर थाना क्षेत्र में हुई जहा जिगना क्षेत्र से सड़क निर्माण में काम करने आये मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग झुलस गए , जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,