मिर्जापुर चुनार क्षेत्र के चचेरी मोड के पास कार और ट्रेलर ट्रक में भीषण टक्कर एक की मौत तीन बच्चे सहित छः घायल
मिर्जापुर थाना चुनार क्षेत्र के चचेरी मोड के पास आज कार और ट्रेलर ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी, दुर्घटना में जहा एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वही तीन बच्चों सहित कुल छः लोग बुरी तरह से घायल हो गए , घायलों में दो महिला, एक पुरुष, और तीन बच्चे शामिल है , सभी घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया , मिली जानकारी के अनुसार चुनार क्षेत्र के चचेरी मोड़ के पास हाइवा ट्रक संख्या UP53FT 4446 जो वाराणसी की तरफ से आ थी, तो वही मिर्ज़ापुर की तरफ से वाराणसी की ओर XUV वाहन संख्या UP63AW 4604 जा रही थी, दोनो गाड़ी आपस मे टकरा गई, जिससे कार सवार संजू यादव उर्फ संजय यादव पुत्र रामलाल निवासी पिपराही थाना चुनार उम्र करीब-50 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , साथ ही 1.धर्मशिला उम्र 45 वर्ष, 2.ममता उम्र करीब-25 वर्ष, 3.रविंदर गौड उम्र करीब 40 वर्ष व 03 छोटे बच्चे घायल हो गये , सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लियर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, थाना चुनार पुलिस मृतक संजय के शव और ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा किया,