मिर्जापुर के योग गुरु पटियाला पंजाब में आयोजित तीसरे नेशनल योगासन में नेशनल जज बनाये गए
मिर्जापुर के योग गुरु योगी ज्वाला सिंह पटियाला पंजाब में आयोजित तीसरे नेशनल योगासन में नेशनल जज बने , दरसल तीसरे नेशनल योगासन जज ट्रेनिंग ( NIS ) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स व (SAI) स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटियाला पंजाब में एनवाईएसएफ की तरफ से आयोजित किया गया था , जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में भारत के विभिन्न प्रदेशों से चयनित होकर आए नेशनल जजों में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जाने-माने योग गुरु योगी ज्वाला को नेशनल जज बनाया गया , नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के कुशल नेतृत्व में तीन दिवसीय राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षण व प्रशिक्षण सत्र प्रिग्राम आयोजित किया गया था , तीन दिनों तक चले प्रोग्राम में कड़े नियमों का पालन करते हुए कठिन परीक्षाओं से गुजरते हुए सफलता प्राप्त की , इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने इस सफलता का श्रेय हरियाणा सरकार में योग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य गुरु व माता पिता के साथ-साथ सभी गुरुजनों को दिया ,