मिर्जापुर अहरौरा वाराणसी शक्तिनागर मार्ग पर खड़े ट्रक में टेलर टकराया फंसे चालक को निकालने के लिए घंटो चला रिस्क्यु
मिर्जापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनागर मार्ग पर आज एक टेलर का ब्रेक फेल होने की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रक में टेलर पीछे से जाकर टकरा गया, टक्कर में टेलर का चालक बीच मे फंस गया, सूचना पर पहुची पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से कई घंटे मशक्कत के बाद चालक बाहर निकाला गया , बताया गया कि भारी बारिश के कारण टेलर का ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है ,