प्रयागराज में योगी सरकार का शिक्षा माफिया पर कसा शिकंजा 10 करोड़ की प्रापर्टी किया कुर्क
उत्तर प्रदेश में माफिया , भू माफिया , और गैंगस्टर के बाद , अब योगी सरकार की नज़र एजुकेशन कारोबार करने वालो पर भी टेडी हो गई है , जो लोग एजुकेशन को करोबार बनाकर अवैध संपत्तियां बना रहे है , अब ऐसे लोगो पर योगी का एक्शन शुरू हो गया , जिसकी शुरुआत आज प्रयागराज पुलिस ने शिक्षा माफिया के एल पटेल की 10 करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों को गैंगस्टर की धराओ के तहत कुर्क किया गया , पुलिस ने के एल पटेल के दो आलीशान मकानों पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया , साथ ही मकान को ताला लगा कर सील करने के बाद ढोल बजवा कर इस कार्यवाही का आस पास के क्षेत्रों में ऐलान करावा दिया , के एल पटेल का शिवकुटी इलाके में मकान है , के एल पटेल के खिलाफ़ 4 मुकदमे गंभीर धराओ में दर्ज है , ये एक ऐसा शिक्षा माफिया है , जो तमाम बड़ी परीक्षाओ का साल्वर रखता है , और बड़ी रकम लेकर असली छात्र की जगह उनके स्थान पर साल्वर बैठा कर परीक्षा दिलवा देता था , STF ने साल्वर गैंग का जब खुलासा किया तो ये पता चला की सारी परीक्षा के साल्वर बैठाने का ठेका यही लेता था , पुलिस ने के एल पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था , लेकिन फिलहाल वह ज़मानत पर बाहर है , इसने शिक्षा के इस धंधे से काफी संपत्तियां बनाई है जिसे पुलिस अब खोज खोज कर गैंगस्टर के तहत कुर्क कर रही है ,