प्रयागराज भाजपा के वरिष्ठ नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का आज भोर 5 बजे के करीब निधन हो गया , ये खबर लगते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी , वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे , केशरी नाथ त्रिपाठी को आज ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था , लेकिन उससे पहले ही वो सबको अलविदा कह गए , उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर किया गया , वो 89 वर्ष के थे , वर्तमान में अपने बेटे नीरज त्रिपाठी के साथ रहे रहे थे , उनके निधन की खबर लगते ही बड़े बड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुचने लगे , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुचकर केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित किया , साथ ही नंद गोपाल गुप्ता नंदी , प्रमोद तिवारी , अभिलाषा गुप्ता नंदी , रीता बहुगुणा जोशी , आदि ने श्रद्धांजलि दी ,