जौनपुर में ट्रक और कार की टक्कर में 07 की मौत दो घायल कार सवार लोग लड़की देखने प्रयागराज जा रहे थे
जौनपुर के थाना गौरा बादशाहपुर क्षेत्र के केराकत तिराहे के पास जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया, ट्रक और कार की टक्कर में 07 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तो वही कर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार बिहार सीतामढ़ी के रहने वाले कार सवार नौ लोग प्रयागराज झूसी में लड़की देखने के लिए जा रहे थे , की रात करीब दो और ढाई बजे के आस पास जौनपुर के थाना गौरा बादशाहपुर क्षेत्र के केराकत तिराहे के पास जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर अनियन्त्रित ट्रक और कार में टक्कर हो गयी, जिसमे 07 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तो वही कार सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, बताया गया कि बिहार सीतामढ़ी से गजाधर शर्मा परिवार के नौ सदस्य कार से लड़की देखने के लिए प्रयागराज झूंसी जा रहे थे, उनकी कार जैसे ही जौनपुर से केराकत की तरफ मुड़ी तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और कार में टक्कर हो गयी, टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी , लोगो द्वारा बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार रही कि कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए भेजा , जहां डॉक्टरों ने छह लोगो को देखते ही मृत घोषित कर दिया, थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गयी , घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया,