उत्तर प्रदेश शासन ने 22 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला 11 जिलों के कप्तान बदले गये
उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश से प्रदेश शासन ने आज प्रदेश के 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया , जिसमे 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिये गये , कुछ आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया तो कुछ अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी , जिन 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए है , उसमें मुजफ्फरनगर , लखीमपुर खीरी , कानपुर देहात , कासगंज , हापुड़ , इटावा , संतकबीरनगर , बलरामपुर , श्रावस्ती , मैनपुरी व जालौन के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं , मैनपुरी , इटावा , मुजफ्फरनगर , जालौन , कानपुर देहात के एसपी को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है ,