उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहे यूपी बोर्ड के एग्जाम में माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक ने जारी किया निर्देश
उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड के परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक कॉपी के हर पन्ने पर अपना अनुक्रमांक लिखना अनिवार्य होगा , जिससे कॉपी बदलने की घटनाओं पर रोक लग सके , किसी भी छात्रा की तलाशी पुरुष निरीक्षक नहीं लेगा , परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों की सही से तलाशी की जाए कक्ष निरीक्षक को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी छात्र के पास नकल सामग्री मोबाइल फोन या इलेक्ट्रानिक डिवाइस तो नही है , इस साल यूपी मे बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे , परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 4 मार्च तक चलेगा ,