उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट अभी गर्मी से राहत नही मिलने वाली
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए है, प्रदेश के कई जनपदों में पारा 45 डिग्री पहुंच गया है, जिसे देखते हुए, IMD ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है, प्रदेश वासियो को अभी गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है, यूपी में गर्मी का तापमान बढ़ने से सड़को पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है , चिलचिलाती धूप व गर्मी से परेशान लोगो को अभी राहत नही मिलेगी, प्रदेश के जिलों का तापमान अभी और बढ़ेगा, लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूरे प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है, तापमान अभी और बढ़ेगा, फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, उन्होंने बताया कि कानपुर शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है , जबकि सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, दिन और रात का तापमान लगभग बराबर होता नजर आ रहा है, तो वही मिर्ज़ापुर में पारा 42 से 43 डिग्री पर ही दोपहर बाद सड़को पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा ,