अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामभक्तों की ओर से 8 करोड़ रुपए से अधिक दान प्राप्त हुआ
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन पूजन करने गए रामभक्तों की ओर से दानपात्र में 8 करोड़ रुपए से अधिक दान प्राप्त हुआ , जबकि करीब 3.50 करोड़ रुपए ऑनलाइन आये , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूद दान पेटियों ये दान 22 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक का ही है , अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार धनवर्षा हो रही है , रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं , रामभक्त द्वारा दिये गए दान को गिनने के लिए 14 लोगों को लगाया गया है , राम मंदिर में दान इस कदर हो रही है कि दिन में कई बार दानपेटियों को खाली किया जा रहा है , वही दान के पैसों को गिनने के लिए बैंक के 11 स्टाफ और 3 मंदिर के कर्मचारी लगाए गए हैं , रामभक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, अब तक करीब 25 लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला का दर्शन कर चुके है ,