वाराणसी में पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से भाजपा के लोगो ने मनाया
वाराणसी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मनाया , वाराणसी में जन्मदिन के पूर्व संघ्या से ही जन्मदिन को मनाने के लिए उत्साह देखा गया , कही गंगा आरती , तो कही हवन पूजन पूजा पाठ जैसे कार्यक्रम चल रहे थे , आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन पर उनकी लम्बी आयु के लिए गंगा में दुग्धाभिषेक कर मंगलकामना किया , भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य पवन शुक्ला के नेतृत्व में अहिल्याबाई घाट पर भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 51 लीटर दूध व केशर के जल से पीएम नरेंद्र मोदी के दीर्घायुस्व की कामना के लिए अभिषेक किया , इसके पश्चात वैदिक सूक्त के मंत्रों से केशर जल व दूध से अभिषेक किया , इस अवसर पर डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की आस्था सदैव से गंगा में रही है , और इसी वजह से नमामि गंगे की स्थापना की गयी है , इस दौरान लोगों ने हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा कार्यक्रम को भक्ति मय बना दिया , हाथों में मोदी के चित्र लेकर केक काटकर एक दूसरे को लड्ड़ू खिलाकर बधाई दिया , बड़ी संख्या में लोग पीएम के जन्मदिन को मानते समय मौजूद रहे ,