वाराणसी ऑपरेशन पाताल लोक तीसरे आरोपी के लिए आगे की रणनीति ब्रीफिंग की गई
वाराणसी में ऑपरेशन पाताल लोक में दो शातिर बदमाशो को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद , पुलिस के हौसले बुलन्द हो गए है , तीसरे फरार आरोपी लल्लन सिंह के लिए आज वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने SIT एवं ऑपरेशनल टीम के साथ आगे की रणनीति के लिए ब्रीफिंग की गई , जिसमे छोटी छोटी इंडिविजुअल टास्क्स दिए गए , उनके द्वारा कुछ टीम्स बनाकर लल्लन सिंह को पकड़ने के लिए बिहार के लिए रवाना किया जा रहा है , अब तक के इन्वेस्टिगेशन के प्रगति की समीक्षा की गई , शातिर अभियुक्त लल्लन सिंह के ऊपर वाराणसी पुलिस द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया , उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्त लल्लन सिंह के बारे में जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखा जायेगा , इस गैंग का स्थानीय मदद करने वालों की भी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है , उनके विरुद्ध भी जल्द ही उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी ,