मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र के पवारी खुर्द में पानी भरने को लेकर चले लाठी डंडे सात लोग घायल
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के पवारी खुर्द गांव में आज पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो परिवार आपस मे भीड़ गये , पानी भरने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो परिवार में लाठी डंडे चलने लगे , जिसमे सात लोग घायल हो गए , सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल लाया गया , घायल परिवार के सदस्य ने बताया गया कि हलिया क्षेत्र के पवारी खुर्द गांव में एक परिवार के लोगो को पानी नही भरने दे रहे है उनके जाने वाले रास्ते को रोक दिया जा रहा है , जिसको लेकर विवाद हो गया तो एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से वार करना शुरू कर दिया , जिसमे छः महिला और एक वृद्ध टोटल सात लोग घायल हो गए , सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल लाया गया ,