मिर्ज़ापुर सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल में बीती रात लगी आग से मचा ऑफर तफरी
मिर्ज़ापुर बदली कटरा स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल में बीती रात शार्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से आग लग गयी , जिससे आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया , हर तरफ ऑफर तफरी का माहौल दिखाई दिया , दरसल बीती रात सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल के पार्किंग वाली जगह पर जहा पर कार्टून वगौरह रख्खा जाता था , उस जगह पर किसी कारण से आग लग गयी , मौजूद आस पास के लोगो द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया , मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , किसी बड़ी अनहोनी को फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद होने से बचा लिया , मिली जानकारी के अनुसार आग से सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल में कोई नुकसान नही हुआ ,