मिर्ज़ापुर व्यापारी को KFC कम्पनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर 48 लाख रुपये ठगने वाला गैंग गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर नगर के धुन्धी कटरा के रहने वाले एक जैन व्यापारी को बीते दिनों KFC कम्पनी की फर्जी फ्रेंचाइजी बनाकर एजेंसी देने के नाम पर व्यापारी से 48 लाख रुपये ठग लिया गया था , जिसकी शिकायत व्यापारी ने थाना शहर कोतवाली के साईबर सेल में बीते दिनों दर्ज कराई थी , आज छत्तीसगढ़ पुलिस ने ठगी करने वाले पूरी गैंग के सदस्यों को जाल बिछाकर बिहार से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि गैंग बड़ी बड़ी नामचीन कम्पनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कंपनी के लोगो मे थोड़ा उलट-फेर कर लोगो को एजेंसी देने के नाम पर ठगी किया करते थे , व्यापारी बड़ी बड़ी कम्पनियों की एजेंसी लेने के चक्कर मे उनके वेबसाइट को सर्च किया करते थे , फर्जी वेबसाइट होने के नाते व्यापारी आसानी से कम्पनी के नाम से ठगी का शिकार हो जाते थे , छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों को लेकर प्रेसवार्ता करते एक वीडियो सामने आया , जिनमे छतीसगढ़ पुलिस द्वारा बताया गया कि ये गिरोह बड़ी बड़ी कम्पनियों की सैकड़ो फर्जी वेबसाइट बनाकर देश भर के व्यापारियों से करोड़ रुपये की ठगी चुका है , जिसमे सबसे बड़े ठगी का शिकार मिर्ज़ापुर नगर के धुन्धी कटरा के रहने वाले एक जैन व्यापारी है , जिनसे ठगों ने KFC एजेंसी देने के नाम पर 48 लाख रुपये ठग लिया था , तमाम ऐसे व्यापारियों का लिस्ट पुलिस बता रही है , जिसमे किसी से 10 लाख किसी से 20 लाख किसी से 25 लाख रुपये ठगा गया है , ये गैंग दुसरो के KYC के नाम से सिम और मोबाइल खरीदकर सुनियोजित तरीके से गैंग चलाते थे , सूरज नाम के व्यक्ति ने दूसरे के KYC पर वासलीगंज से महंगे दाम पर कुछ सिम खरीदा था ,