मिर्ज़ापुर लालगज क्षेत्र में 65 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर दिया जान पुलिस जांच में जुटी
मिर्ज़ापुर थाना लालगज क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर चौकी लहंगपुर में 65 वर्षीय वृद्ध ने आज पंखे में चादर फंसाकर कर फांसी लगाकर जान जान दे दिया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस आत्म हत्या के पीछे की वजह का जांच करने में जुट गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार आज समय करीब 09.44 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाण्डेयपुर चौकी लहंगपुर के रहने वाले विदेश पुत्र बाबूनन्दन उम्र करीब-65 वर्ष अपने घर के कमरे में लगे पंखे से चादर के सहारे फाँसी लगा कर मृत्यु कारित कर लेने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई , उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आत्म हत्या के पीछे की वजह की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है , पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया गया ,