मिर्ज़ापुर राजगढ़ क्षेत्र में सड़क किनारे मिला युवक का शव परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ददरा हिनौता गांव के पास सड़क किनारे 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया , मौके पर पहुचे परिजनों ने युवक के हत्या होने की आशंका जताया है , मिली जानकारी के अनुसार मड़िहान क्षेत्र के हरिहरा गांव के रहने वाले सूर्यबली का पुत्र अपनी बहन के घर होने वाले बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए राजगढ़ के भवानीपुर गांव गया था , जो देर रात्रि तक घर नही पहुचा , आज सुबह थाना राजगढ़ क्षेत्र के ददरा हिनौता गांव के सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , तो वही परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे है , पुलिस जांच के बाद ही युवक के मौत का राज खुल पायेगा हत्या है या फिर दुर्घटना है , बरहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ,