मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल देकर पुरस्कृत कर अहरौरा व जरगो बांध का निरीक्षण करने पहुंचे
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज जनपद में हो रहे लगातार बारिश के बीच अपने निर्धारित कई कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे, सर्वप्रथम विधायक जी सतेशगढ़ वाराडीह के पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के प्रतिभा और सम्मान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया, कालेज की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के प्रतिभा और सम्मान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, विधायक जी के कार्यक्रम में पहुचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सारिका सिंह और प्रबंधक विजय सिंह के द्वारा विधायक जी को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विधायक जी ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया, अपने सम्बोधन में विधायक जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तारीफ करते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत तेजी से प्रदेश में विकास हो रहा है, उस कार्यक्रम के बाद विधायक जी को राजगढ़ ग्राम जमुहार के रहने वाले मानसिंह के निधन का समाचार मिलने पर उनके निवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से ग्राम इमलिया खुर्द में बीते दो दिन पहले मछली ठेकेदार के गुर्गों द्वारा मछली मार रहे प्रदीप पटेल को जरगो डैम मे फेकने की मौत की खबर सुनकर विधायक जी उनके घर पहुंचकर उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया, उसके साथ ही घटनास्थल जरगो डैम पर पहुंचकर निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से वार्ता कर पूरी जानकारी ली, साथ ही भारी बारिश की वजह से लबालब भरे जरगो बाँध का पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने निरीक्षण करने के बाद अहरौरा डैम का भी निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया , उसके बाद अपने कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे रवाना हो गए ,