मिर्ज़ापुर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सपा ने निकाला कैंडल मार्च
मिर्जापुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक निरीह पर्यटकों की मौत के विरोध में आज सपा जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट भवन में शोक सभा आयोजित कर मृतको को श्रद्धांजली दी गई, इसके बाद पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कैंडल मार्च भी निकाला गया, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गयी है, इस कायरतापूर्ण वीभत्स घटना में जाति पूछ कर निर्दोष पर्यटकों का बेरहमी से कत्ल की जितनी भी निंदा की जाए कम है, निर्दोष लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ऐसी निर्दयी व निर्मम लोगों को कभी माफ नही किया जा सकता, ऐसे गुनाहगार लोगों को जितनी भी सजा दी जाय उतनी कम है ,