मिर्ज़ापुर में गंगानदी के बढ़ते जलस्तर ने धारण किया रौद्ररूप दो दिन में वार्निंग लेवल के बेहद करीब
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर बीते दो दिनों में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ते हुए, वार्निंग लेवल के बेहद करीब पहुंच चुका है, बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर गंगानदी ने रौद्ररूप धारण कर लिया है, कल सोमवार को सुबह 08 बजे तक जहा गंगानदी में पानी बढ़ने की रफ्तार 1.50 सेमी प्रति घंटा की थी, वही आज मंगलवार सुबह 08 बजे 10.25 सेमी प्रति घंटे हो गयी, गंगा के बढ़ते रौद्र रूप को देखते हुए तटवर्तीय क्षेत्रो में एक बार फिर बाढ़ को लेकर डर सताने लगा, आज मंगलवार दोपहर 12 बजे तक गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए, 75.210 मीटर तक पहुंच गया, कल सोमवार को एमसीडी द्वारा जारी रिपोर्ट में 72.550 मीटर रहा, यानी कल से आज दोपहर 12 बजे तक गंगानदी में पानी का जलस्तर में 2.66 मीटर बढ़ते हुए 75.210 मीटर तक पहुंच गया, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी लेवल 76.724 मीटर व खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है, वर्तमान स्थिति में गंगानदी का पानी अपने चेतावनी निशान से 1.500 मीटर दूर है, जिसको देखते हुए, एक बार फिर जिला प्रशासन ने बाढ़ अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है, हर घंटे एमसीडी बढ़ते पानी पर नजर रखे हुए है ,