मिर्ज़ापुर में एक्सिस बैंक कैश वैन लुटकाण्ड के आरोपियो ने तीन दिन किया था कैश वैन की रैकी
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन गार्ड की हत्या कर 40 लाख 79 हजार 162 रुपये के लुट को अंजाम देने से पहले चारो लुटेरो ने 07, 08, 09, अगस्त को बिहार से मिर्ज़ापुर में आकर कैश वैन और आने जाने वाले रास्तो की लुटेरों ने रैकी किया था, ये खुलासा आरोपी से पूछताछ में यूपी एसटीएफ टीम को मिली, उसके बाद चारो लुटेरे दो मोटरसाइकिल से बिहार के जनपद वैशाली से चलकर बिहार के ही जनपद भभुआ में दो अलग अलग होटलो में आकर रुके थे , उसके बाद 11 सितम्बर को एक बार आने जाने वाले मार्ग का पुनः रैकी कर मोटरसाइकिल से ही वापस बिहार भभुआ के होटल चले गए, दूसरे दिन 12 सितम्बर को सुबह 05 बजे चारो लुटेरे दो मोटरसाइकिल से भभुआ से मिर्ज़ापुर के लिए निकले, और मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के बाहर खड़े होकर कैश वैन आने का इन्तेजार करने लगे, जैसे ही कैश वैन आकर रुकी वैन से कैश बॉक्स बाहर निकालते समय आलोक कुमार ने गार्ड को गोली मार दी, एक और लुटेरा अमन द्वारा भी फायर किया गया, एक लुटेरा राजीव द्वारा कैश वैन में आगे बैठे वैन कर्मचारी को गोली मारकर उसके पास से कैश से भरे बैग छीन लिया गया, इसके बाद चारो बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे, एक राहगीर द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उस पर भी लुटेरों ने गोली चला दिया, जिससे वह भी घायल हो गया, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैश बॉक्स लेकर चारो लुटेरे हवाई फायरिंग करते फरार हो गये थे , यूपी एसटीएफ ने उनमे से एक लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र शत्रुध्न प्रसाद सिंह जो कि मूल रूप से बिहार के जनपद वैशाली थाना महिसौर का रहने वाला है, उसको गिरफ्तार कर लिया , उसके पास से लूट का एक लाख 93 हजार रुपए भी बरामद किया है ,