मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में थानेदारों संग अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन किया
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में थानेदारों और पुलिस कर्मियों संग अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन किया , जिसमे जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया , साथ ही जनपद के मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा को लेकर गोष्ठी किया , इसी दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को बनायें रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण व सार्वजनिक स्थलों प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोंलिंग करने का निर्देश दिया , साथ ही विभिन्न पर्यटक व धार्मिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग करने का भी निर्देश दिये , महिला पुलिस कर्मियों की सादे वर्दी में ड्यूटी लगाकर एण्टी रोमियों टीम को क्षेत्र में भ्रमणशील रखते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के निर्देश दिया ,