मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर युवाओ को बांटा प्रमाण पत्र
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कौशल दीक्षान्त समारोह में ट्रेनिंग पूरा कर चुके युवाओ को प्रमाण पत्र बांटते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया , आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पाण्डेयपुर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के जनशिक्षण संस्थान द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और विशिष्ट अतिथि सुनील चन्द्र जैन मुख्यातिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत किया गया , इस दीक्षान्त समारोह में कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग पूरा कर चुके अनिकेत , हर्षित , अयान , सहित अन्य युवाओं को मुख्यातिथि नपाध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया , ईस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहा है , आज उन्ही के वजह से सत्तर साल बाद विलुप्त हो चुके चीतों की देश मे वापसी हो रही है , प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्किल इंडिया के तहत युवाओ की प्रतिभा को कौशल द्वारा निखार कर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अवसर भी मिल रहा है , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग करने के बाद युवाओ को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के साथ रोजगार मेला लगाकर ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं को नौकरी दिलाने में मदद भी करती है , कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी सिंह ने किया , जनशिक्षण संस्थान की ओर से रामेंद्र कुमार , योगेंद्र रॉय , आशा मिश्रा , धीरज प्रजापति , ज्योति एवं अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ,