मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर शव को छुपाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में विगत 05 सितम्बर को पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को छुपाने के आरोप में आज पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार बबलू पुत्र स्व0 होरीलाल निवासी सिन्धौरा थाना पड़री द्वारा अपनी पत्नी संगीता देवी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी , तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल की तो प्रकाश में आया कि पति बबलू द्वारा अपनी पत्नी संगीता की हत्या कर उसके शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पत्थरों से ढक कर छिपा दिया था, आज पुलिस ने आरोपी पति बबलू को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर महिला के शव व घर से आलाकत्ल बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ,