मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी माॅं विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान अधिकरियो पर हुए नाराज
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज मड़िहान तहसील अन्तर्गत ग्राम देवरी में निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्व विद्यालय के कार्य प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि लेट लतीफी के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बन्धित कांट्रैक्टर पर पेेनाल्टी एवं दोनो सहायक अभियंताओं पर भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए, जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित दो सहायक अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित करते हुए कार्य पर निगरानी रखी जाए तथा मजदूरो व अन्य सयंत्रों की संख्या को बढ़ाते हुए दिन रात शिफ्टवार कार्य कराया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा 11 फरवरी 2026 तक कार्य पूर्ण कराते हुए कक्षाओं का संचालन किया जा सकें, निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जाए ,