मिर्ज़ापुर जिगना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना पर पकरी सेवार मेजा प्रयागराज के रहने वाले लक्षनधारी पुत्र स्व0 माताबन्धन ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था , जिसके आधार पर थाना जिगना पर धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट में मामला हुआ था , आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नामजद अभियुक्ता इसरावती देवी पत्नी हरिशंकर निवासी ग्राम भौरूपुर साट्न पट्टी थाना जिगना को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेज दिया ,